बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ सोमबार को मनाया गया. रक्षाबंधन को लेकर हर तरफ चहल-पहल रही.
ठाकुरगंज. रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ सोमबार को मनाया गया. रक्षाबंधन को लेकर हर तरफ चहल-पहल रही. भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें इधर-उधर जाती दिखाई दीं. मिठाई की दुकानों में सुबह से ही जमकर खरीददारी की गई. इस मौके पर बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. रक्षा बंधन के अवसर पर मिठाइयों की दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया बया था. इस मौके पर मिठाइयों के साथ-साथ ड्राई फ्रूट बर्फी की जमकर खरीददारी की गई. इसके अलावा मिठाई की दुकानों में विशेष पैकिंग के साथ मैंगो जूस, चॉकलेट, ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र रही. कम दाम में आकर्षक पैकिंग के साथ तरह-तरह की गिफ्ट कंफेक्शनरी की दुकानों उपलब्ध थीं. दुकानदारों ने बताया कि मिठाई की अपेक्षा ड्राई फ्रूट, चॉकलेट की मांग ज्यादा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है