स्वर्ण व्यवसायी से दिन दहाड़े छिनतई मामले में जांच के लिए एसआइटी गठित

विशनपुर बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से हुई छिनतई की घटना को एसपी सागर कुमार ने गंभीरता लेते हुए मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:13 PM

फोटो 7 एसपी सागर कुमार

प्रतिनिधि, किशनगंज

विशनपुर बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से हुई छिनतई की घटना को एसपी सागर कुमार ने गंभीरता लेते हुए मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की है. पुलिस घटना में शामिल गिरोह की तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि गिरोह में शामिल अपराधी पूर्णिया या अररिया के किसी गैंग के होंगे. एसडीओपी गौतम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. टीम घटना के उदभेदन की दिशा में कार्य कर रही है. टीम घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी और आने जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके. वहीं टीम घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है. पुलिस मामले में पूर्णिया और अररिया जिले की पुलिस से संपर्क साधते हुए घटना के उद्भेदन की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. घटना के बाद एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किया है जिससे कई अहम सुराग हाथ लग सकते है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से हुई छिनतई की घटना के उद्दभेदन के लिए एसआईटी गठित किया गया है. पुलिस के द्वारा कुछ स्थानों में छापेमारी भी की गई है. हालांकि कार्रवाई को लेकर पुलिस कुछ मामलों को गुप्त रख रही है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

क्या है घटना

जिले के कोचाधामन प्रखंड के सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. सर्राफा कारोबारी कैलाश अग्रवाल के पुत्र सन्नी अग्रवाल को अपराधियों ने रविवार को निशाना बनाया था. घटना को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब सन्नी अपने घर से दुकान जा रहे थे. उसी दौरान बिशनपुर मंडी स्थित मस्जिद के सामने अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें रोक लिया और उनके पास से पैसे व सोना -चांदी से भरा हुआ एक बैग छीन लिया. लूट के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version