अगलगी में छह घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित घूरना गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे आग लगने से पांच परिवारों के छह घर जल गये. अग्निकांड की इस घटना में हजारों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई है. आग खाना बनाने के क्रम में लगी थी.
कोचाधामन(किशनगंज). प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित घूरना गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे आग लगने से पांचपरिवारों के छह घर जल गये. अग्निकांड की इस घटना में हजारों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई है. आग खाना बनाने के क्रम में लगी थी.ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. इससे गांव के अन्य घरों को जलने से बचा गया. अगलगी में शमसेर अली ,जियाउल हक, एजाज उल हक अजहर अली, अजीजुर रहमान मो नासिर का एक- एक आवासीय घर आग की भेंट चढ़ गई है. घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज धान व मकई लकड़ी के सभी समान, जमीन के कागजात,अन्य दस्तावेज सहित अन्य घरेलू उपयोग के समान जल गये.आग बुझाने के क्रम में एक बच्चे सहित तीन लोग झुलस गए हैं.घायलों में मो नासिर (58), उमेरा खातून (60), नियामत (3) शामिल है.आग लगने कि सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय मुखिया मो आजाद, वार्ड सदस्य मो शकील जिला पार्षद सदस्य नासिक नादिर सहित कई अन्य लोगों ने अग्नि पीड़ितों से मिलकर आग लगी की घटना की जानकारी ली. वहीं स्थानीय वार्ड सदस्य मो शकील ने बताया कि आग लगी की घटना की जानकारी कोचाधामन थानाध्यक्ष एवं कोचाधामन,सीओ को दी गई है. सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी मौके पर क्षति के आकलन कर रहे थे.
वहीं दूसरी ओर प्रखंड के बलिया पंचायत मकराहा गांव में बुधवार की दे रात करीब 12 बजे आग लगी की घटना में जिला पार्षद कैशर राही की दुधारू गाय तथा चार बकरा के साथ-साथ, नदीम व आदिल के जलावन एवं रहने का घर के साथ, कई बकरी मुर्गी जलकर राख हो गया है. वहीं जिला पार्षद नासिक नदीर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. साथ ही अपने निजी वाहन से तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा. जिप सदस्य नासिर नदीर ने पीड़ित परिवारों को तत्काल सरकारी मुआवजा दिये जाने की मांग की है. साथ ही कहा कि बहादुरगंज एवं किशनगंज में फायर ब्रिगेड की गाड़ी है जहां से इस इलाके में गाड़ी पहुंचने में काफी समय लग जाता है इसलिए इस क्षेत्र में भी एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी दिये जाने की आवश्यकता है ताकि आग पर ससमय काबू पाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है