छह किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते रविवार की देर शाम मुख्य बाजार स्थित सुजीत बसाक के घर पर छापा मारा एवम 6.238 किलोग्राम गांजा के साथ गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:46 PM

किशनगंज.अवैध शराब एवम मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के बीच बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते रविवार की देर शाम मुख्य बाजार स्थित सुजीत बसाक के घर पर छापा मारा एवम 6.238 किलोग्राम गांजा के साथ गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस को गांजा पैंकिंग के लिए पॉलीथिन पेपर एवम वेट मशीन भी हाथ लगी है. बरामद गांजे की कीमत लाखों में आंकी गयी है. बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने गांजा बरामदगी की पुष्टि की एवम बताया कि मामले में संलिप्त सुजीत बसाक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. प्रकरण में बहादुरगंज पुलिस ने थाना कांड संख्या 08 / 2025 में एन डी पी एस एक्ट के तहत सुजीत बसाक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक के निर्दशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के बीच संबंधित धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version