15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में जिले के छह खिलाड़ी शामिल

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के साई कंपलेक्स, विश्व बांग्ला क्रीड़ांगण में दो-दिवसीय फर्स्ट जलपाईगुड़ी इंटरनेशनल फिडे रेटेड ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट सोमवार से प्रारंभ है जिसका समापन मंगलवार को है.

किशनगंज.जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के साई कंपलेक्स, विश्व बांग्ला क्रीड़ांगण में दो-दिवसीय फर्स्ट जलपाईगुड़ी इंटरनेशनल फिडे रेटेड ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट सोमवार से प्रारंभ है जिसका समापन मंगलवार को है. कुल 225000 रुपये की इस अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडीशा, छत्तीसगढ़, मेघालय, असम, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित अन्य कई राज्यों से कुल 150 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में अपने जिले के खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह, रोहन कुमार,चेतन दुगर, धान्वी कर्मकार, अंकुश बेन एवं आद्रिज कर्मकार भी शामिल हैं. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव,चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 9 में से 5 राउंड के समाप्ति तक दिव्यांशु 4 अंक के साथ 18 वें, चेतन भी 4 अंक के साथ 28 वें, रोहन 3 अंक के साथ 77 वें एवं धान्वी 2.5 अंक के साथ 128 वें स्थानों पर अवस्थित हैं. इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन हेतु शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मोहम्मद कलीमुद्दीन, विमल मित्तल, डॉक्टर एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डॉक्टर शेखर जालन, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ एम एम हैदर, मुनव्वर रिजवी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें