तस्करी के छह मवेशी जब्त, दो गिरफ्तार
इंडो -नेपाल सीमा पर तैनात 41 वीं बटालियन नीम्बूगुडी बीओपी के जवानों ने टाटा मैजिक वाहन से तस्करी के लिए जा रहे छह मवेशी जब्त किये हैं. दो तस्करों राम शोभित राय व बिपीन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
गलगलिया(किशनगंज). इंडो -नेपाल सीमा पर तैनात 41 वीं बटालियन नीम्बूगुडी बीओपी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी की एनएच 327 ई होकर मवेशी लदा ट्रक जानें वाला है उसके बाद एसएसबी ने अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर एनएच 327 पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया उसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रहे एक बीआर 33 जीबी 3796 टाटा मैजिक वाहन जो बंगाल की ओर जा रहा था. इसे रोककर जांच की गयी तो तस्करी के छह मवेशी बरामद किये गये और तस्करों गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसबी के सूत्रों से मिली दोनों तस्करो का नाम राम शोभित राय उम्र 35 बिपीन कुमार उम्र 24 समस्तीपुर निवासी है. कागजात नही दिखाने पर मवेशी लदे वाहन व दोनो युवकों को गलगलिया थाने के हवाले किया गया है. गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों पर पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है