कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान में छह ट्रक जब्त

अवैध कोयला कारोबारी के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए गठित टीम ने गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में छह कोयला से लदे ट्रकों जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:15 PM

गलगलिया(किशनगंज). जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर अवैध कोयला कारोबारी के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए गलगलिया चेक पर 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. सोमवार की अहले सुबह वाहन चेकिंग के क्रम में 6 कोयला से लदे ट्रकों को टीम के द्वारा जब्त किया गया. जब्त ट्रक का नंबर जेएच 10 सी यू 1051, डब्लूबी 31 एनओ 0579, बीएच 10 एचएन 5494, यूपी 53 जीटी 7475 ,एचआर 69 ई 9008, आरजे 14 जीएल 0096 को रोककर कोयला संबधी कागजात मांगे गये तो ड्राइवर की ओर से वैध काग़ज़ नहीं दिखाया गया. जिसके बाद गाड़ी मे लड़े कोयले के कागजात संदिग्ध होने के कारण वाहनों को जप्त कर लिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि को सूचना मिली थी कि उक्त ट्रक में बंगाल की ओर से अवैध कोयला गलगलिया के रास्ते एनएच 327 ई पथ होकर बिहार की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. चेक पोस्ट पर तैनात मोटरयान निरीक्षक रविन्द्र राम, राज्य कर आयुक्त शंकर चौरसिया, खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता के द्वारा कोयला के कागजात मांगे जाने पर ट्रक चालक के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. इसके बाद संबंधित टीम के द्वारा सभी ट्रकों को जप्त कर कुर्लीकोर्ट थाने के हवाले कर दिया गया. इस बाबत कुर्लीकोट थाना के प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि कोयला लदे छः ट्रकों को थाने में रखा गया है. इस संदर्भ में प्रभात खबर ने वाणिज्य कर आयुक्त किशनगंज के प्रभारी अधिकारी शशि भूषण से बात की तो उन्होने बताया कि डीएम सर के आदेश अनुसार गलगलिया चेक पोस्ट पर अवैध कोयला के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को टीम के द्वारा छः कोयले से लदे गाड़ियों को पकड़ा गया है. संबंधित गाड़ियों की कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है कागजात सही नहीं पाए जाने पर वाहनों पर जुर्माना वसूला जाएगा. जिन गाड़ियों का कागज वैध होगा उन्हें छोड़ दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version