ठाकुरगंज. एसएसबी 41 वीं बटालियन के नीम्बूगुडी कंपनी के जवानों ने तस्करी के चार मवेशियों को जब्त करके गलगलिया थाने के हवाले किया है. कार्रवाई भारत -नेपाल सीमा के समीप की गई है. घटना के बाबत बताया जाता है की मवेशियो को नेपाल से बिहार सीमा में प्रवेश कराने के क्रम में यह कार्रवाई हुई. गश्त लगा रहे जवानों की नजर पड़ते ही तस्कर मवेशियों को छोड़ कोहरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भाग गए. गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात मवेशी तस्करों के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है