Loading election data...

18.575 लीटर बिदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग टीम के द्वारा मद्य निषेद अधिनियम के तहत लगातार शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:28 PM

किशनगंज. उत्पाद विभाग टीम के द्वारा मद्य निषेद अधिनियम के तहत लगातार शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है. उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में दलबल के साथ बंगाल-बिहार सीमा बलिचुका चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बलिचुका चेक पोस्ट से एक स्कूटी पर लोड 18.575 लीटर विदेशी शराब को जब्त की गयी. साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम मोहम्मद राजा पिता मोहम्मद सुलेमान लाइन मोहल्ला खनका निवासी है. सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से एक स्कूटी में शराब लोडकर बंगाल से बिहा तस्रकर प्रवेश करने वाले है. इस दौरान हम लोगों के द्वारा चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया. जांच के लिए स्कूटी सवार को हमारे टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन व इशारा देख भागने का कोशिश करने लगा. इस दौरान उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. स्कूटी में 18.575 लीटर विदेशी शराब लोड था. जिसे हम लोगों के द्वारा जप्त कर लिया गया साथ ही स्कूटी पर सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने मध् निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version