Loading election data...

250 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पोठिया थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 250 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित फिरोज अंसारी थाना क्षेत्र के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत रोटीपट्टी गांव का बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:33 PM

पोठिया .पोठिया थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 250 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित फिरोज अंसारी थाना क्षेत्र के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत रोटीपट्टी गांव का बताया जाता है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से गांजा लेकर पोठिया में प्रवेश कर रहा है. दिवा गश्ती में मौजूद एसआई प्रदीप कुमार ने सूचना के बाद सभी वाहनों की चेंकिग करना शुरू कर दी. इस दौरान एक व्यक्ति चिल्हामारी के समीप मुख्य सड़क से पैदल आ रहा था. पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. आरोपित का नाम पूछने पर उसने अपना नाम फिरोज अंसारी पिता स्व यासीन अंसारी ग्राम रोटीपट्टी थाना पोठिया बताया. उस व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ होने का संदेह हुआ. इसके बाद थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी मोहित राज को सूचना दी गयी. अंचलाधिकारी मोहित राज घटनास्थल पर पहुंचे एवं अंचलाधिकारी द्वारा एनडीपीएस.एक्ट की धारा 50 के तहत नोटिस उक्त व्यक्ति को दी गयी तथा दो स्वतंत्र साक्षियों ग्राम रोटीपट्टी थाना पोठिया जिला किशनगंज के समक्ष उस व्यक्ति की विधिवत तलाशी लेने पर फिरोज अंसारी के पास से काले पॉलिथीन में गांजा बरामद हुआ.जिसके बाद माप तौल करने वाले व्यक्ति को बुलाकर गांजा का वजन करने पर पॉलिथीन सहित कुल वजन 250 ग्राम पाया गया. जिसका वजन सर्टीफिकेट दिया गया. इसके बाद बरामद गांजा की विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पोठिया थाना लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version