उत्पाद विभाग ने 288 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

एक वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान 288 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:58 PM

किशनगंज.किशनगंज उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है. वही इस दौरान बड़ी करवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा किशनगंज जिले के धनपुरा ओ पी अंतर्गत पंचायत भवन के पास बहादुर रोड पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता और अवर निरीक्षक सुनील कुमार साव अपने दलबल के साथ जांच अभियान चलाया. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान 288 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर अजय राय गांव कुरहेला जिला उत्तर दिनाजपुर निवासी है. वही उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए तस्कर का मध् निषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version