रामपुर चेक पोस्ट पर 6 किग्रा गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम रामपुर चेक पोस्ट पर 6.250 केजी गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद लालू बंगाल के बारसोई का रहने वाला बताया जाता है.
किशनगंज.उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम रामपुर चेक पोस्ट पर 6.250 केजी गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद लालू बंगाल के बारसोई का रहने वाला बताया जाता है. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि चेक पोस्ट पर लगातार बरती जा रही निगरानी के तहत यह कार्रवाई की गई है. इसी क्रम में उत्पाद टीम रामपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक व्यक्ति चेक पोस्ट से कुछ दूरी पर बस से उतर कर चेकिंग देखते ही फरार होने की फिराक में थे. टीम को आशंका होने पर आरोपित व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक पैकेट में गांजा बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है. गांजा पश्चिम बंगाल के करणदिघी से किशनगंज लाया जा रहा था जिसे शहर में किसी को डिलेवरी दिए जाने की योजना थी. वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद सदर अंचल के सीओ राहुल कुमार की मौजूदगी में पैकेट को खुलवाया गया. टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है