एसएसबी जवानों ने ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
एसएसबी जवानों ने ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
दिघलबैंक. भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी पलसा द्वारा कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इसका नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट सत्यपाल शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की तस्कर ब्राउन शुगर नेपाल ले जाने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर जवानों की तैनाती की गयी थी. बॉर्डर पिलर संख्या 136 से 700 मीटर भारतीय क्षेत्र एक तस्कर मो मुस्लिम उम्र 60 वर्ष, पिता स्व नूर मोहम्मद ग्राम कुदुवाभिट्ठा नया टोला निवासी को 52.58 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर व ब्राउन शुगर को दिघलबैंक थाने को सौंप दिया गया है. इस कार्रवाई में एसएसबी इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय, एसआई जमिनी कांत राय,हेड कांस्टेबल लालबाबू,सिटी पुष्पन कुमार सिंह,के कल्याण, भावेश सहरिया, विनय कुमार यादव, मो. मिराज अंसारी,दिघलबैंक थाना से एसआई सूरज कुमार,मुन्ना कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है