हिरण की सींग के साथ तस्कर गिरफ्तार
इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के जवानों ने शंकर गिरी पिता दुकू मंडल थाना दरभंगा जिला दरभंगा बिहार को हिरण की सींग के साथ गिरफ्तार किया है. ए
गलगलिया(किशनगंज). इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को हिरण की सींग के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत पानीटंकी बीओपी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति के द्वारा हिरण का सींग की नेपाल से तस्करी करके भारत लाने के फिराक में जिसे इसकी सूचना एसएसबी को मिली तो एसएसबी के पानी टंकी के पुराना ब्रिज पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर एक व्यक्ति को हिरण के सींग के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने पर अपना नाम शंकर गिरी पिता दुकू मंडल थाना दरभंगा जिला दरभंगा बिहार बताया नेपाल से तस्करी करके भारत हिरण के सींग को लाया जा रहा था.वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई हेतु वन परिक्षेत्र कार्यालय तुकुरिया को हिरण के सींग और तस्कर को सौंप दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है