पुलिस की स्मैक कारोबारियों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई से तस्करों का हौसला पस्त

शहर के खगड़ा मेला परिसर के पास स्मैक कारोबारी के विरुद्ध की गयी कार्रवाई के बाद स्मैक तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:26 PM
an image

किशनगंज. शहर के खगड़ा मेला परिसर के पास स्मैक कारोबारी के विरुद्ध की गयी कार्रवाई के बाद स्मैक तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल बीते 10 अगस्त को एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के बड़े सरगना खगड़ा निवासी रहमान अंसारी उर्फ मोहम्मद रहमान उर्फ सुबोध व जहनाज खातून उर्फ डॉली की गिरफ्तारी मामले में सदर थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. सदर थाना में कांड संख्या 302/24 में एनडीपीएस व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. डॉली और शंकर स्मैक के कारोबार में जाना-माना नाम थे और इसी उपनाम से प्रचलित थे, क्योंकि इससे पहचान छुपाने में आसानी होती थी. पुलिस ने उनके पास से 261ग्राम स्मैक जब्त किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद से खगड़ा मेला परिसर के इलाके और आसपास के स्मैक के करोबारी पुलिसिया कार्रवाही से भूमिगत हो है और काफी बचबच कर स्मैक बेच रहे है. सूत्रों की माने तो उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अनुसंधान में कई नाम सामने आए है. पुलिस इन नामों की सत्यता जांच रही है और सबूत इक्कठे कर रही है. पुलिस को शहर में कई जगहों पर स्मैक बेचे जाने की शिकायतें मिली है जिसके बाद सूत्रों की माने तो पुलिस ने अपना जांच का दायरा बढ़ा दिया है. हालांकि अब तक की जांच में जिन नामों का खुलासा हुआ है. कार्रवाई को लेकर पुलिस फिलहाल गुप्त रख रही है. पुलिस कार्रवाई को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. इस मामले को एसपी सागर कुमार ने भी गंभीरता से लिया है. जिले में कई ऐसे छोटे कारोबारी भी है जिसके चंगुल में कम उम्र के युवा फंस रहे है. स्मैक की लत के कारण कई अभिभावक भी परेशान रहते थे. पुलिस की स्मैक करोबरियो के खिलाफ कार्रवाही के बाद स्मैक करोबरियो से त्रस्त स्थानीय लोगो ने खुशी का इजहार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version