पौआखाली. पश्चिम बंगाल की सीमा को पार कर किशनगंज में प्रवेश करते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई होकर क्या आए दिन हो रही है बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी, यह चर्चा पहले भी हुआ करती थी लेकिन शुक्रवार को पौआखाली पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बरामद विदेशी शराब की खेप और शराब तस्करी के लिए किये गए तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा करते हुए सभी हैरान हैं. क्या कोई सोच भी सकता था कि एक भारी भरकम पावर ट्रांसफार्मर का ढांचा शराब तस्करी का जुगाड़ बनकर सामने आएगा ? बहरहाल जो भी हो पुलिस की इस कार्रवाई से और शराब तस्करों के खुराफाती दिमाग से इस बात को बल मिल रह है कि कहीं ना कहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई शराब तस्करों के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग बनता जा रहा है. हालांकि इस मार्ग में गलगलिया और चारघरिया चेकपोस्ट शराब तस्करी के कई मामलों को उजागर करने में सहायक सिद्ध हुए हैं. लेकिन शराब तस्करों के द्वारा रोज नए-नए तरकीब का इस्तेमाल परेशान और हैरान करने वाली बात है. गौरतलब है कि पुलिस को सटीक इनपुट नहीं मिलती तो कौन जान पाता कि बिजली के ट्रांसफार्मर को भी तस्कर शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल करने लगा है. बता दें कि पौआखाली पुलिस ने शक्रवार को एक ऐसे बिजली ट्रांसफार्मर को जब्त किया है, जिसकी आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. शराब माफियाओं ने पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से बिजली ट्रांसफार्मर की तरह ही एक ऐसा बॉक्स बनवाया था, जिसके अंदर शराब की बोतलों को छुपाकर तस्करी की घटना को अंजाम देने की कोशिश थी. बताया जाता है कि पटना मद्य निषेध इकाई की सूचना के आधार पर किशनगंज जिले के पौआखाली पुलिस ने मिरभिट्ठा गांव के समीप एनएच 327 ई पर एक ट्रक पर लदे ट्रांसफार्मर के अंदर से 5148 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है