नहीं रहे भामाशाह पुरस्कार से सम्मनित समाजसेवी नेमीचंद तोषनीवाल

नहीं रहे समाजसेवी नेमीचंद तोषनीवाल

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:18 PM

फोटो 12 नेमीचंद तोषनीवाल की फाइल फोटो.

प्रतिनिधि, किशनगंज

राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी वयोवृध्द नेमीचंद तोषनीवाल का कोलकोता में निधन हो गया. किशनगंज से खास लगाव और आत्मीयता रखने रखने के वाले नेमीचंद तोषनीवाल के निधन की खबर सुनते ही जिला में शोक की लहर दौड़ गयी. किशनगंज में उन्होंने कई स्कूलों का निर्माण, प्याऊ और दर्जनों सामाजिक कार्य किए है. माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी और समाजसेवी युगल किशोर तोषनीवाल के चाचा नेमीचंद तोषनीवाल के निधन पर समाज के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहर के प्रबुद्ध लोगों ने शोक व्यक्त किया है. उनके निधन पर बिहार सरकार में मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, सांसद डॉ जावेद आजाद, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, पूर्व नप अध्यक्ष आर्ची देवी जैन, विधायक इजहारूल हुसैन, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, डॉ राजकरण दफ्तरी, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक कमरूल हुदा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत दास, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, समाजसेवी प्रमोद वैद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा, असीम साहा, मनोज कुमार जैन, सुरेश जैन सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version