कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया सोनिया गांधी का जन्म दिवस
शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय रंजीव गांधी आश्रम में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी का जन्म दिवस मनाया गया.
किशनगंज. शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय रंजीव गांधी आश्रम में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी का जन्म दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने की. इस मौके पर विधायक इजहारूल हुसैन की. उपस्थित कांग्रेसियों ने इस अवसर पर केक काटा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर कांग्रेस विद्यालय इजहारूल हुसैन ने पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को त्याग का प्रतिमूर्ति बताया. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर लोग पद के लिए लालायित रहते हैं उन्होंने पीएम बनने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हाशिए पर खड़े लोगों के अधिकारों की सच्ची समर्थक, विपरीत परिस्थितियों में भी अत्यंत शालीनता, गरिमा और साहस का परिचय देने वाली नेत्री हैं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में लाखों लोगों को प्रेरित किया है. इस दौरान मुख्य रूप युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आजाद साहिल, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, वरीय कांग्रेस नेता शाहबुल अख्तर, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष असद इकबाल, युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निसु खान, जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अंजार, हाफिज मुवस्सिर, शहजाद आजम, मो अजहरुद्दीन, वसीम अख्तर, सुमेंदर बहादुर, मो तस्लीम, नगर सचिव मो तनवीर, युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष गौतम कुमार दास, युवा कांग्रेस नेता मो हमजा, जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी मो गुड्डू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है