बांग्लादेश के घटनाक्रम को ले थानाध्यक्षों को सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने का एसपी ने दिया निर्देश

किशनगंज जिले की सीमा भारत- बांग्लादेश की सीमा से करीब होने के कारण जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. पश्चिम बंगाल की सीमा से लगने वाले थाना के थानाध्यक्ष को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है. सीमा पर गश्ती भी बढ़ा दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 7:55 PM

किशनगंज.बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल के बाद किशनगंज पुलिस के द्वारा भी जिले में अलर्ट जारी किया गया है. किशनगंज जिले की सीमा भारत- बांग्लादेश की सीमा से करीब होने के कारण जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. पश्चिम बंगाल की सीमा से लगने वाले थाना के थानाध्यक्ष को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है. सीमा पर गश्ती भी बढ़ा दी गई है. सीमा क्षेत्रों में थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे सीमा के पास विशेष रूप से पेट्रोलिंग बढ़ाएं. साथ पूरी तरह से चौकसी बरती जानी है. इसके अलावे किशनगंज पुलिस बीएसएफ व बंगाल पुलिस के साथ निरंतर संपर्क में है. किशनगंज पुलिस बंगाल पुलिस के साथ भी समन्वय बनाकर स्थिति पर नजर रखे हुए है. इधर दूसरे दिन सोमवार को भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा कड़ी थी. भारत-बांग्लादेश सीमा पर मंगलवार को भी एलर्ट जारी था. सुरक्षा ऐसी थी की सीमा के पास किसे के प्रवेश की पाबंदी थी. बीएसएफ के वरीय अधिकारी भी भारत-बांग्लादेश की सीमा का निरीक्षण कर अपने कनीय अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है. इसके अलावे बीएसएफ के वरीय अधिकारी मुख्यालय से भी सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. एसपी सागर कुमार ने कहा कि किशनगंज पुलिस एहतियातन विशेष रूप से सतर्कता बरत रही है. सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है. पहले से ज्यादा चौकसी बढ़ा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version