एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिये कई निर्देश

क्राईम मीटिंग में एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:55 PM

किशनगंज.सदर थाना स्थित पुलिस सभागार भवन में क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. गुरुवार को आयोजित क्राईम मीटिंग में एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि पर्व त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सूची बनायें. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पूर्व के पर्व-त्योहारों में पुलिसिया व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही सीधे तौर पर विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी कहा कि काली पूजा को लेकर अपने थाना क्षेत्रों में यह देखें कि कहां- कहां पूजा होती है और यह भी देखें कि सुरक्षा को लेकर कैसी व्यवस्था करनी है. क्राईम मीटिंग में एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की. जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे स्पष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या हैं. एसपी ने कहा कि कांडों का समय से निष्पादन किये जाने को गंभीरता से लें. कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान चलाया जाना है.समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, ठाकुरगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार, अर्रराबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version