Loading election data...

उमवि बेलवा काशीपुर के बच्चों को एसपी ने कैरियर संवारने के दिये टिप्स

एसपी सागर कुमार के द्वारा बच्चों को करियर काउंसलिंग के टिप्स दिए. यूपीएससी में किस प्रकार करियर बनाया जाए इस पर मार्गदर्शन दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:41 PM

किशनगंज.पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गयी. शनिवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा काशीपुर के बच्चे अपनी जिज्ञासा के साथ पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में मिले. एसपी सागर कुमार के द्वारा बच्चों को करियर काउंसलिंग के टिप्स दिए. यूपीएससी में किस प्रकार करियर बनाया जाए इस पर मार्गदर्शन दिया. बच्चों की मार्गदर्शिका के रूप में स्कूल की शिक्षिका कुमारी गुड्डी उनके साथ थी. एसपी से मिलकर बच्चे काफी उत्साहित थे एवं पुलिस अधीक्षक के विनम्र व्यवहार तथा प्रेरित करने वाले उद्बोधन से काफी खुश दिखे. इस प्रकार की जागरूकता काउंसलिंग से बच्चे किताबी ज्ञान के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं एवं जीवन में किस प्रकार आगे बढ़ाना है सीखते हैं. एनईपी 2020 इसी प्रकार से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version