परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षकों को एसपी ने दी गाइड लाइन

एसपी सागर कुमार के द्वारा पुलिस सभागार भवन में परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक (2020 बैच) को पुलिस सभागार में हिंदी शाखा, अपराध शाखा एवं अन्य कार्यों से संबंधित ब्रीफिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:56 PM

किशनगंज.एसपी सागर कुमार के द्वारा पुलिस सभागार भवन में परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक (2020 बैच) को पुलिस सभागार में हिंदी शाखा, अपराध शाखा एवं अन्य कार्यों से संबंधित ब्रीफिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में एसपी ने प्रशिक्षु दरोगा को निर्देश देते हुए कहा कि जनता से बेहतर व्यवहार करेंगे तो पुलिसिंग भी बेहतर होगी. पुलिस की नौकरी में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को टिप्स देते हुए कहा कि आमजन के साथ अच्छा बर्ताव करना है. थाना या आपके पास पहुंचने वाले फरियादियों के साथ कुशल व्यवहार करना है. आपका व्यवहार ही लोगों की आधी परेशानी को खत्म कर सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय से जो भी निर्देश मिलेगा वह वरीय अधिकारियों के द्वारा आपतक पहुंच जाएगा जिसका आपको पालन करना है. घटना के बाद बारीकी से जांच के लिए एक एक चीजों का नमूना आपको लेना है जिससे घटना का उदभेदन किया जा सके. एसपी ने कहा कि जो भी गाइड लाइन या कानून लोगों के लिए है. वह आप पर भी लागू होता है इसीलिए कोई कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे. बिहार में शराब बंदी है इसीलिए लोगों के बीच इस कानून का पालन कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version