एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनी जन शिकायतें, त्वरित कार्रवाई का निर्देश

एसपी सागर कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत की सुनवायी की. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थानों में जन शिकायत निवारण सुनवाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:05 PM

किशनगंज.एसपी सागर कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत की सुनवायी की. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थानों में जन शिकायत निवारण सुनवाई की गयी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का समय सुबह 12 बजे से 1 बजे तक निर्धारित था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के सभी थानों, अंचल पुलिस निरीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय से जुड़े फरियादियों ने सीधा संपर्क किया. इसमें कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें विभिन्न कांड से संबंधित 3, भूमि विवाद से संबंधित 4 एवं अन्य विविध मामले में एक शिकायत की सुनवायी की गईं. एसपी ने थानाध्यक्ष को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत सुनवायी के दौरान एक मामले में एसपी सागर कुमार ने बहादुरगंज थाने में थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित के पास एफआईआर के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं. पहली नजर में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. मामला रुपये लेकर वापस नहीं किये जाने का था. इसमें एसपी ने पीड़ित से कुछ आवश्यक सवाल भी किये ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. जमीन सम्बन्धी मामले में एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि एक बार स्थल जाकर भी जांच करवा लें. साथ शनिवार को लगाए जाने वाले जनता दरबार मे भी मामले का निष्पादन करें. एसपी सागर कुमार ने कहा कि आम जनता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़ सकें इसके लिए यह व्यवस्था की गई थी. दूरदराज के लोग निर्धारित तिथि को अपने थाना क्षेत्र में रहकर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसपी को अपनी समस्या बता सकते हैं जिसका निष्पादन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version