एसपी ने सदर थाने का किया गहन निरीक्षण, लंबित कांडों के ससमय निष्पादन का दिया निर्देश

एसपी सागर कुमार ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया. एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:36 PM

किशनगंज.एसपी सागर कुमार ने सोमवार को सदर थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ- साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया. एसपी सीधे थाना पहुंचे. विशेष रूप से कांडों का निरीक्षण किया. एसपी सागर कुमार ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया. एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की. एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया. गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडो को लंबित न रखें ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके. इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवायी जा सके. निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, कुंदन कुमार, अन्नू कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version