एसपी ने सदर थाना का किया निरीक्षण, मामलों के त्वरित निष्पादन व पंजियों के समुचित संधारण समेत दिये कई निर्देश
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किशनगंज सदर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया.
किशनगंज.पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किशनगंज सदर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. सोमवार को एसपी सागर कुमार ने निरीक्षण के दौरान किशनगंज थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजियों की जांच कर अभिलेखों व पंजियों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने के लिए आदेश दिया. साथ ही कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, अपराध नियंत्रण को ले प्रभावकारी गश्ती, सघन वाहन चेकिंग करने, कांडों का त्वरित निष्पादन, मद्यनिषेध, जमीनी विवाद एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिया. एसपी ने थाना निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारों को अपराध नियंत्रण के संदर्भ में उचित दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही साथ किशनगंज थाना में पैंथर मोबाईल, डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने ओडी डियूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही थाना की व्यवस्था का भी जायजा लिया. निरीक्षण के वक्त डियूटी पर कितने पुलिस कर्मी मौजूद थे यह भी जानकारी ली. साथ ही गश्ती वाहनों के बारे में जानकारी ली गई. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार, किशनगंज एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है