किशनगंज.एसडीपीओ कार्यालय का एसपी सागर कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार भी मौजूद थे. निरीक्षण में एसपी ने विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के सुपरविजन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. वही एसपी ने नए कानून को लेकर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कई कांडों में बेहतर तरीके से सुपरविजन करने और सुपरविजन रिपोर्ट सेदोषी को शीघ्र से शीघ्र सजा दिलवायी जा सकती है. उन्होंने एसडीपीओ ऑफिस के स्टाफ की संख्या के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में पर्यवेक्षण हेतु लंबित कांडों की समीक्षा की गई तथा कार्यालय के सभी अभिलेखों एवं पंजियों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने हेतु आदेशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है