एसपी ने विशनपुर थाने का किया निरीक्षण
लिस कप्तान सागर कुमार झा ने बीते रात बिशनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. करीब रात्रि 12 बजे बिशनपुर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने माल खाना व थाने में साफ सफाई का जायजा लिया.
विशनपुर.पुलिस कप्तान सागर कुमार झा ने बीते रात बिशनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. करीब रात्रि 12 बजे बिशनपुर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने माल खाना व थाने में साफ सफाई का जायजा लिया. सभी तरह के पंजियों की जांच के उपरांत पंजी साधारण विभिन्न कांडों के ससमय निष्पादन को लेकर थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. आग लगने से एक घर स्वाहा कोचाधामन. प्रखंड के मजकूरी पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित सिंघाड़ी गांव में आग लगने से जहीर आलम का घर जलकर राख हो गया. ग्रामीण एवं अग्नि शमन दस्ते के प्रयास से आग पार काबू पाया गया.आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला पाया है. अचानक देर रातलगी आग से अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है