एसपी ने महिला व एससी-एसटी थाने का किया निरीक्षण
एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को महिला व एससीएसटी थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया.
किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को महिला व एससीएसटी थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया. एसपी पहले महिला थाना पहुंचे. विशेष रूप से कांडों का निरीक्षण किया. एसपी श्री कुमार ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया. एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की. एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया. गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडो को लंबित न रखें ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके. इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवायी जा सके. निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, अवर निरीक्षक अनुष्का रानी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है