किशनगंज.सदर थाना परिसर में सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे को लेकर एसपी सागर कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. शुक्रवार को सीएम के आगमन को लेकर एसपी सागर कुमार ने बैठक में पहले एसडीपीओ व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के साथ सुरक्षा पर गहन समीक्षा की. इसके बाद थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर एसपी श्री कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. जिसमें मुख्य रूप से वीवीआईपी सुरक्षा मानक के अनुरूप व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी के साथ गहन चर्चा की जिसमें यह चर्चा की गई की सीएम के आगमन वाले दिन व इससे पहले भी जिले में जाम की स्थित उत्पन्न न हो. शहर व जिले में जाम लगने वाले जो भी स्थान हैं उन्हें पूर्व से ही चिन्हित किया जाना है. इन स्थलों पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए पूर्व से ही आवश्यक कदम उठाए जाने हैं. एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक डीएसपी व ट्रैफिक थानाध्यक्ष इसे गंभीरता से लेंगे. साथ ही सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास कड़ी सुरक्षा रहेगी. इसके लिए पूर्व से ही सतर्कता बरती जानी है. सीएम जिस रूट से गुजरेंगे उस रूट को भी चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जानी है. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने स्तर से अपने कनीय पुलिस अफसरों को वीवीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व से ही दिशा निर्देश देंगे ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो. एसपी सागर कुमार ने कहा कि वीवीआईपी सुरक्षा के मानकों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल सदर थाना क्षेत्र के अलावा कोचाधामन थाना क्षेत्र होने के कारण दोनों थाना के थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीपीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अवर निरीक्षक अन्नू कुमारी, स्वाति पटेल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है