मोबाइल चोरी के आरोपित दो सिपाहियों को एसपी ने किया बर्खास्त

एसपी सागर कुमार ने जिले में पदस्थापित दो सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. नालंदा जिले का रहने वाला सूरज कुमार व रोहतास का रहने वाला धीरज कुमार बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर किशनगंज जिला बल में तैनात था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:57 PM

किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने जिले में पदस्थापित दो सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. नालंदा जिले का रहने वाला सूरज कुमार व रोहतास का रहने वाला धीरज कुमार बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर किशनगंज जिला बल में तैनात था. दोनों सिपाही को विभागीय कार्यवाही में दोषी पाये जाने के बाद दोनों को बर्खास्त किया गया है. मालूम हो कि सदर थाना की पुलिस ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 25 मार्च 2023 को मोबाइल चोरी के आरोप में दोनों सिपाही को गिरफ्तार किया था. इनके पास से छह मोबाइल व मोबाइल का पार्ट पुर्जा बरामद किया गया था. शहर के डुमरिया निवासी एक व्यक्ति ने सदर थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. जिस पर उनके विरुद्ध मोबाईल चोरी का मामला सदर थाने में दर्ज किया गया था. इसके बाद इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही थी. इन्हें नशे की लत भी लग चुकी थी. इस बाबत एसपी सागर कुमार ने बुधवार को बताया कि दोनों सिपाही पर मार्च 2023 में थाने में रिपोर्ट किए गए मोबाइल चोरी मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था. मामले को लेकर इन पर विभागीय कार्रवाई चल रही थी. दोषी पाये जाने के बाद दोनों सिपाहियों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version