एसपी ने ठाकुरगंज में हरगौरी मंदिर व कलकतिया काली मंदिर में की पूजा अर्चना, ड्रेगेन व बेनीला की खेती भी देखा
किशनगंज पुलिस कप्तान सागर कुमार मंगलवार को अपने परिजनों के साथ ठाकुरगंज में हो रही ड्रेगन फ्रूट की खेती को देखने पहुंचे. वही इस दौरान उन्होंने हरगौरी मंदिर और कलकतिया काली मंदिर में पूजा-अर्चना की.
एसपी ने ड्रेगेन व बेनीला की खेती को देखा, किसानों से की बात ठाकुरगंज.किशनगंज पुलिस कप्तान सागर कुमार मंगलवार को अपने परिजनों के साथ ठाकुरगंज में हो रही ड्रेगन फ्रूट की खेती को देखने पहुंचे. वही इस दौरान उन्होंने हरगौरी मंदिर और कलकतिया काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल,राजद नेता मुश्ताक़ आलम,भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, राजेश जैन,गणेश अग्रवाल,राजा जैन संग अन्य ने हरगौरी मंदिर की फोटो प्रतिमा भेंट की. वही एसपी सागर कुमार ने कलकत्तिया फार्म स्थित काली मंदिर के दर्शन करने के बाद वहां हो रही दालचीनी,कपूर की खेती देखी. ठाकुरगंज दौरे के क्रम में बिहार में पहली बार हो रही ड्रेगन फ्रूट की खेती को देखने एसपी किसान नागराज नखत के खेत भी पहुंचे. जहां ड्रैगन फ्रूट की खेती को देखने के बाद हंसराज नखत के द्वारा कर जा रही वेनिला की खेती को भी देखा. इस दौरान उन्होंने किसानों से ड्रैगन फ्रूट व वेनीला की खेती विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा की ड्रेगन फ्रूट की हो रही खेती से आने वाले समय में जिले में कृषि क्रांति के संकेत माने जा रहे हैं. उन्होंने कहा की कृषि के मामले में वे ही किसान सफल हो सकते है जो प्रयोगों में विश्वास करते है. आज ठाकुरगंज में ड्रेगन फ्रूट की खेती के जरिए किया जा रहा एक नया प्रयोग आने वाले दिनों में लोगों को एक नई राह दिखायेगा. उन्होंने कहा कि ड्रेगन फ्रूट निश्चित ही लाभदायक खेती है. जरूरत इस बात की है कि कि लोगों को इस खेती के प्रति जागरूक किया जाए और खेती की विधि भी बताया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस खेती को करके और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रैगन फ्रूट के गुणकारी लाभों के चलते बाजार में इसकी मांग में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. इस मौके पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार संग पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है