Loading election data...

एसपी ने दिघलबैंक थाने के ऑडी ऑफिसर को किया निलंबित

दिघलबैंक थाने में तैनात ऑडी ऑफिसर को निलंबित किया गया है. इन्हें डियूटी पर मौजूद नहीं रहने के कारण एसपी सागर कुमार ने निलंबित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:27 PM

किशनगंज.दिघलबैंक थाने में तैनात ऑडी ऑफिसर को निलंबित किया गया है. इन्हें डियूटी पर मौजूद नहीं रहने के कारण एसपी सागर कुमार ने निलंबित किया है. एसपी सागर कुमार शुक्रवार की मध्य रात्रि को निरीक्षण के लिए निकले थे जिसमें दिघलबैंक थाना एवं कोढ़ोबाड़ी थाना का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दिघलबैंक थाना में ओडी पदाधिकारी अपने ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए. जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वहीं थानाध्यक्ष को शराब बरामदगी, मादक पदार्थ की बरामदगी, अवैध हथियार, विधि व्यवस्था संधारण एवं लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. शुक्रवार की रात एसपी सीधे दिघलबैंक थाना व कोढोबारी थाना पहुंचे. थाना पहुंचते ही पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. रात्रि में एसपी के वाहन को देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. इस दौरान एसपी ने थाना के कार्यों की समीक्षा की. एसपी सागर कुमार ने कहा कि दिघलबैंक थाने में तैनात ऑडी पदाधिकारी डियूटी से अनुपस्थित पाए गए थे जिस कारण उन्हें निलंबित किया गया है. साथ ही स्पष्टिकरण पूछा गया है. वहीं दोनों थानों के अलावे एसपी ने विभिन्न चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version