पीपिंग शिरोमणि का कार्यक्रम में एसपी ने प्रोन्नत पदाधिकारियों को सिखाया कर्तव्य का पाठ

एसपी सागर कुमार ने पीटीसी से प्रोन्नत होकर आए सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बने पुलिस पदाधिकारियों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हे भविष्य की जिम्मेवारियों का कर्मठता और निष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए शुभकामनाएं दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:02 PM

किशनगंज.नवीन पुलिस केंद्र में मंगलवार को पीपिंग शिरोमणि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसपी सागर कुमार ने पीटीसी से प्रोन्नत होकर आए सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बने पुलिस पदाधिकारियों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हे भविष्य की जिम्मेवारियों का कर्मठता और निष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर एसपी ने नव प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रोन्नत होकर पुलिस पदाधिकारी बन गए है. इससे पूर्व भी सबों ने पुलिसिंग में बेहतर किया होगा. अब आगे और भी बेहतर करना है. आम जनों को पुलिस से काफी अपेक्षा होती है. आपके द्वारा ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए आम जनों की सुरक्षा के साथ उनसे बेहतर व्यवहार ही आपका परिचय होगा. एसपी के समक्ष कंधे पर सितारे लगाते हुए नव प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version