स्पर्श चाइल्ड डेवलपमेंट व थैरेपी सेंटर का किया गया उद्घाटन

थेरेपी सेंटर का विधिवत उद्घाटन एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:36 PM

किशनगंज. शहर के लोहार पट्टी रोड में बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर के निकट रविवार को स्पर्श चाइल्ड डेवलपमेंट और थेरेपी सेंटर का विधिवत उद्घाटन एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि यह किशनगंज के लिए बड़ी उपलब्धि है और अब यहां के बच्चों को सिलीगुड़ी या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों के लिए यह काफी उपयोगी साबित होगा. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि किशनगंज वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो सही से बोल या नहीं समझ पाते उनके माता पिता की वेदना को मै समझ सकता हूं. किशनगंज के बच्चे इसके लिए सिल्लिगुडी या पटना जाते थे जो काफी खर्चीला होता था. अब उन्हें किशनगंज में ही यह सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. स्पर्श की निदेशक आलिया अजमेरा ने कहा कि अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए उनके मन में यह विचार आया कि किशनगंज में भी स्पर्श खोला जाना चाहिए. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल, एआईएमआईएम के प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, केडीसीए के तारिक इकबाल, तल्हा यूसुफ, वार्ड पार्षद विजय कुमार, मो अजमेरा, रवि यादव, मुखिया प्रतिनिधि मोईनुद्दीन उर्फ कालू, राजु यादव, समाजसेवी मेराजुल हक सहित स्पर्श की अंकिता टेकरिवाल, अर्चना सिंह, रोहित सिंह,अमन साहा, सरफराज आलम, विक्की गुप्ता, आयेशा, रमाकिशन राम, कशिश प्रवीण सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version