फोटो 17 डॉ फरजाना को प्रमाण पत्र देते डीन डॉ चंद्रहास व अन्य. प्रतिनिधि,पोठिया पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज में आयोजित एंटी रैगिंग सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के डीन, डॉ चंद्रहास ने की एवं मुख्य अतिथि एडवोकेट फरजाना बेगम, संस्थापक राहत फाउंडेशन, किशनगंज सह एंटी रैगिंग सदस्य, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज रही. इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्थान के डीन, डॉ चंद्रहास ने साप्ताहिक रूप से मनाए गए. एंटी रैगिंग सप्ताह में सम्मिलित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन के द्वारा रैगिंग की समस्या, कारण एवं निदान से संबंधित विषयों पर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया. मुख्य अतिथि एडवोकेट फरजाना बेगम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग एक ऐसी समस्या है जो कि समाज के सभी व्यक्तियों को मानसिक, मनोवैज्ञानिक रूप में प्रभावित करता है. उन्होंने बहुत ही सरल भाषा में विद्यार्थियों के बीच रैगिंग के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाई. उन्होंने अपने सरल एवं बेबाक अंदाज में रैगिंग से जुड़े दुष्प्रभाव की चर्चा की व रैगिंग न करने, न होने देने, ना भाग लेने की शपथ भी दिलायी. एंटी रैगिंग दिवस कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार एवं संयोजक डॉ कोमल तथा डॉ शिव वरण सिंह ने बताया कि डॉ अजय कुमार शर्मा, एसडब्ल्यूओ बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के निर्देशानुसार महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया, इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, पेंटिंग, निबंध, स्किट, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डीन डॉ चंद्रहास ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं छात्रों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है