गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान के तहत विशेष बैठक
गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं के सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए दिघलबैंक में बैठक हुई.
दिघलबैंक. गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं के सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए दिघलबैंक में बैठक हुई. बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें महिला पर्यवेक्षिका और विकास मित्रों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य अभियान की प्रगति पर चर्चा करना और महिला पर्यवेक्षिकाओं व विकास मित्रों को विशेष जिम्मेदारी सौंपना था, ताकि गृह प्रसव की घटनाओं को रोका जा सके और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके.
महिला पर्यवेक्षिकाओं और विकास मित्रों को दिये निर्देश
बैठक में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में महिला पर्यवेक्षिकाओं और विकास मित्रों को ग्रामीण महिलाओं को संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक करने का कार्य सौंपा गया. जिला पदाधिकारी ने पहले ही निर्देश दिए थे कि अभियान को सफलता दिलाने के लिए सभी स्तरों पर समर्पण और एकजुटता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हर गर्भवती महिला सुरक्षित और संस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल तक पहुंचे. इसके लिए हमें सभी विभागों और समुदाय के लोगों का सहयोग चाहिए.सामुदायिक भागीदारी पर जोर
बैठक में बीडीओ ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया. हम सभी विभागों और स्थानीय संगठनों से उम्मीद करते हैं कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह और समर्पण के साथ काम करेंगे. बैठक के अंत में सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं और विकास मित्रों ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि हर गर्भवती महिला को सुरक्षित और संस्थागत प्रसव का लाभ मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है