नववर्ष पर विशेष अनुष्ठान, जुटे बड़ी संख्या में लोग

आचार्य श्री महाश्रमणजी के निर्देश पर किशनगंज में विराजित मुनि द्वय के सानिध्य में नववर्ष पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:49 PM

किशनगंज.आचार्य श्री महाश्रमणजी के निर्देश पर किशनगंज में विराजित मुनि द्वय के सानिध्य में नववर्ष पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन हुआ. नववर्ष वृहद मंगलपाठ के इस अनुष्ठान में बिहार के कई जिले और पश्चिमबंगाल के उत्तर दिनाजपुर व दार्जिलिंग जिले से बड़ी संख्या में धर्मावलंबी पहुंचे. तेरापंथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा नव वर्ष के मंगलाचरण से हुआ. इसके बाद मुनि आनंद कुमार एवंमुनि विकास कुमार ने नववर्ष पर वृहद मंगल पाठ का वाचन किया. साथ ही आगन्तुक श्रावक समाज को नव वर्ष की मंगल कामना के साथ आशीर्वाद दिया. मुनि ने साप्ताहिक शनिवार सामायिक का लावारी, नवरतन दुगड़, महासभा संवाहक नेमीचंद बैद ने इस अवसर पर संबोधन देते हुए सभी को नववर्ष की शुभ बताते हुए सभी से इसे अमल में लेने के लिए कहा. आए हुए अतिथियों में महासभा प्रभारी राजेश पटभकामनाएं प्रेषित की. वहीं स्थानीय सभा अध्यक्ष विजय करण दफ्तरी ने अगल-बगल की सभा से पधारे हुए श्रावकों एवं पदाधिकारी का उनके सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की. तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म ने दन्त चिकित्सआ कैम्प लगवाया जिसका आये हुए लोगों ने लाभ लिया. कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद्, अणुव्रत समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्यों और ज्ञानशाला के बच्चों की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version