10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का किया गठन

एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का किया गठन

बिलायतीबाड़ी में पुलिस टीम पर हुए हमले को एसपी ने लिया गंभीरता से, एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का किया गठन

फोटो 7 जमा भीड़.

फोटो 8 ग्रामीणों के साथ बातचीत करते विधायक, दालकोला एसडीपीओ व अन्य.

फोटो 9 घटना स्थल पर तैनात बंगाल पुलिस.

प्रतिनिधि, किशनगंज

जिला मुख्यालय से सटे बिहार बंगाल सीमा के पास बंगाल के विलायतीबाडी में सदर थाना में दर्ज मक्का लूट मामले में आरोपित को पकड़ने गई किशनगंज पुलिस टीम पर हमले मामले की जांच अब एक विशेष टीम करेगी. एसपी सागर कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. मामले को लेकर कई पहलुओं पर गहनता से जांच कर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों पर हमला में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार की घटना में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार अगर सूझबूझ से काम नहीं लेते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. मामले को लेकर किशनगंज पुलिस बंगाल पुलिस के संपर्क में है.

क्या हुआ था

दरअसल 14 मई को किशनगंज थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा के पास मक्का लदे ट्रैक्टर की लूट हुई थी. सदर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस टीम मामले में आरोपित नूर आलम का पीछा करते हुए विलायतीबाड़ी के पास पहुंची. टीम ने मौके से एक आरोपित नूर आलम को हिरासत में ले लिया. लेकिन तभी उनके समर्थकों ने आरोपित को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस के वाहन पर पथराव भी करने लगें. पथराव में किशनगंज थाना की टीम के पांच लोग घायल हो गए.

इस घटना ने तत्कालीन थानाध्यक्ष शहीद अश्विनी कुमार की दिला दी याद

किशनगंज थाना तत्कालीन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दलबल के साथ 9 अप्रैल 2021 की अहले सुबह मोटर साईकिल चोर को पकड़ने के लिए बंगाल के पांतापाड़ा पंचायत में पहुंचे थे कि भीड़ ने किशनगंज की पुलिस पर धावा बोलकर, पीट-पीटकर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार को मौत के घाट उतार दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें