कटिहार और उदयपुर सिटी के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
कटिहार और उदयपुर सिटी के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
ठाकुरगंज. गर्मी में होने वाली भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूसी रेलवे ने उदयपुर सिटी और कटिहार के बीच समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09623/09624 (उदयपुर सिटी-कटिहार-उदयपुर सिटी) दोनों दिशाओं में दस-दस ट्रिपों के लिए चलाई जायेगी.इस मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्री इन विशेष ट्रेनों में गर्मी के दौरान आरामपूर्वक यात्रा करने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं. स्पेशल ट्रेन संख्या 09623 (उदयपुर सिटी-कटिहार) 23 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 16:05 बजे रवाना होगी और गुरुवार को कटिहार 02:45 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09624 (कटिहार-उदयपुर सिटी) 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 15:00 बजे रवाना होगी और शनिवार को 04:15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी टू-टियर, एसी थ्री-टियर, एसी थ्री-टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच रहेंगे. दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया चन्देरिया, जयपुर जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, आगरा छावनी, इटावा जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, आरा जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, बरौनी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, नवगछिया आदि होकर चलेगी.