24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवाहाटी और श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा क लिए चलेगी विशेष ट्रेन

यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए गुवाहाटी और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेन सेवा दोनों दिशाओं में छह ट्रिप के लिए जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

ठाकुरगंज. यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए गुवाहाटी और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेन सेवा दोनों दिशाओं में छह ट्रिप के लिए जारी रखने का निर्णय लिया गया है.यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी.उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेनों का परिचालन सोमवार, 15, 22 जुलाई, 12, 19, 26 अगस्त और 2 सितंबर, 2024 को विशेष ट्रेन संख्या 04679 (गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा) अपनी सेवाओं के साथ जारी रहेगी. यह ट्रेन सोमवार को गुवाहाटी से रात 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को रात 20:45 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी. इसीतरह,शुक्रवार, 12, 19 जुलाई, 9, 16, 23 और 30 अगस्त, 2024 को विशेष ट्रेन संख्या 04680 (श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा – गुवाहाटी) अपनी सेवाओं के साथ जारी रहेगी. ट्रेन शुक्रवार को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से रात 21:30 बजे रवाना होगी और रविवार को 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.इस ट्रेन में 18 स्लीपरकोचे, 2 जनरल कोच, 1 एसी-2 टियर कम-एसी-3 टियर कोच होंगे. इस यात्रा के दौरान विशेष ट्रेन गोवालपारा टाउन, न्यू कुचबिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, कटिहार, खगड़िया, बरौनी, छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, सहारनपुर, अम्बालाकैंट, जलंधरकैंट, जम्मूतवीस्टेशन के रास्ते चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें