पोठिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आज आशा दिवस का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर आशा वर्करों को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को डिजिटल साधनों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाना था.
प्रशिक्षण का उद्देश्य और लाभ
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद रजा अंसारी ने प्रशिक्षण का नेतृत्व करते हुए कहा कि एफपीएलएमआईएस का उपयोग परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहतर ढंग से लागू करने में मदद करेगा. यह प्रणाली न केवल सामग्रियों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में भी सहायक होगी.समुदाय में जागरूकता का संचार
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सरिता कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार, बीएम पंकज कुमार सिंह और डाटा ऑपरेटर शाहिद इकबाल ने भी आशा वर्करों को जागरूकता लाने और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के टिप्स दिए. सभी ने इस बात पर जोर दिया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार नियोजन, टीकाकरण, और पोषण संबंधी संदेश पहुंचाएं, ताकि लोग स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है