किशनगंज पीएचसी में परिवार नियोजन पर विशेष प्रशिक्षण

प्रशिक्षण का उद्देश्य परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल साधनों के माध्यम से अधिक प्रभावी और सुगम बनाना था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:09 PM

परिवार नियोजन की आवश्यकता पर जोरकिशनगंज.जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) किशनगंज में गुरूवार को एएनएम और आशा वर्करों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल साधनों के माध्यम से अधिक प्रभावी और सुगम बनाना था.

परिवार नियोजन की आवश्यकता पर जोर

प्रशिक्षण के दौरान परिवार नियोजन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई. स्वास्थ्य कर्मियों को समझाया गया कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का साधन नहीं है, बल्कि यह परिवार की समृद्धि, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, और समाज की आर्थिक स्थिरता से भी जुड़ा है.

समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डिजिटल प्रणाली और परिवार नियोजन जागरूकता के माध्यम से वे समुदाय में बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह पहल न केवल जनसंख्या स्थिरीकरण में मदद करेगी, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण में भी सहायक होगी. सिविल सर्जन ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम “स्वस्थ समाज, समृद्ध समाज ” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. परिवार नियोजन की सेवाओं का डिजिटल रूप से सुदृढ़ीकरण किशनगंज जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version