तेज रफ्तार बुलेट राहगीर को ठोकर मारते हुए घुसा चाय दुकान में, एक की मौत, चार घायल
बहादुरगंज - किशनगंज मुख्य सड़क पर डेरामारी हाट में एक बाइक अनियंत्रित होकर एक राहगीर को ठोकर मारते हुए चाय की दुकान में जा घुसी.घटना में दुकान में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
कोचाधामन. बहादुरगंज – किशनगंज मुख्य सड़क पर डेरामारी हाट में एक बाइक अनियंत्रित होकर एक राहगीर को ठोकर मारते हुए चाय की दुकान में जा घुसी.घटना में दुकान में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई.जबकि पांच व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में बाइक चालक व उस पर बैठे एक व्यक्ति के अलावा चाय दुकानदार व दो अन्य ग्राहक शामिल है. पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए किशनगंज भेजा गया.मृतक की पहचान प्रखंड के डेरामारी पंचायत के ग्वालडांगी निवासी अजय लाल सिंह (60 वर्ष) के रूप में की गई है.वह शनिवार की शाम घर से डेरामारी हाट आया था और चाय पीने के लिए डेरामारी हाट स्थित लखना पोद्दार की दुकान में बैठा हुआ था.वहीं घायलों की पहचान डेरामारी निवासी चाय दुकानदार लखना पोद्दार, शोभा लाल सिंह, मो गुलाम, एवं बहादुरगंज प्रखंड के बांसबाड़ी निवासी बाइक चालक एवं बाइक सवार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार बांसबाड़ी निवासी बाइक चालक शनिवार की शाम अपने भाई के साथ किशनगंज जा रहा था कि तभी डेरामारी हाट में अनियंत्रित होकर एक राहगीर को ठोकर मारते बुलेट चाय की दुकान में घुस गया. घटना में चाय दुकान में बैठा अजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में इलाज हेतु एमजीएम किशनगंज भेजा गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल है.उसका भी इलाज किशनगंज में किया जा रहा है. घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है