तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी सीधी टक्कर, तीन घायल
कोचाधामन थाना क्षेत्र के शितलनगर-अन्धासुर मुख्य मार्ग सुरंग गांव के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
विशनपुर.कोचाधामन थाना क्षेत्र के शितलनगर-अन्धासुर मुख्य मार्ग सुरंग गांव के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में ई-रिक्शा बुरी क्षति ग्रस्त हो गया तथा कार सड़क किनारे पानी बाले धान के खेत में जाकर पलट गई. वहीं राहगीर व स्थानीय ग्रामीणों के तत्परात से कार के चालक सहित महिला को बड़ी मशक्त के बाद निकाला गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हाइयर सेंटर भेज दिया गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार चालक एवं एक महिला को गम्भीर चोट लगी है जबकि ई-रिक्शा चालक राम चन्दर सिंह के दोनों पैर व हाथ फ्रैक्चर हो गये तथा दोनों महिलाओं को गंभीर चोट लगी है मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या बीआर 37यू3013 जो अररिया से शितलनगर चौक होते हुए रोड नंबर 50 से अन्धासुर होते हुए तेज रफ्तार से बरबट्टा जा रहा था कि अचानक सुरंग गांव समीप रोड के एक तरफ गिट्टी का ढेर तथा एक तरफ बालू का ढेर के सामने दोनों वाहन आमने सामने हो गया और रफ्तार के कारण एक दूसरे से सीधे टकरा गया. वहीं शाम को ही कोचाधामन थाना को सूचना दी गई जहां दो चौकीदार को निगरानी हेतु तैनात कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है