14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 327 ई पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, चालक की मौत, खलासी घायल

पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों ही वाहन को कब्जे में ले लिया

प्रतिनिधि, बहादुरगंज रविवार को देर शाम एनएच 327 ई पर एक बार फिर से उस वक्त रफ्तार का कहर देखने को मिला जब बहादुरगंज के दारुउलूम चौक के समीप सड़क दुर्घटना में मिनी ट्रक के चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रविवार की रात लगभग 11 बजे की है. जहां अररिया से ठाकुरगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से सीधे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही मिनी ट्रक चालक की मौत हो गई. सूचना के साथ ही स्थल पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ मृत चालक की लाश को बाहर निकाला एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. दुर्घटना में मिनी ट्रक के खलासी को भी चोट लगी है. जिसे समुचित उपचार के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. दुर्घटना में मृतक की पहचान अररिया जिले के मदनपुर निवासी 20 वर्षीय नसर आलम पिता तौहीद आलम के रूप में हुई है. जबकि घायल रजाबूल हक पिता अबरारूल हक भी अररिया जिले के मदनपुर का ही निवासी है. घायल रजाबुल ने बताया कि मृतक नसर मिनी ट्रक लेकर ठाकुरगंज जा रहा था कि दारुउलूम चौक से आगे बढ़ते ही ढाबा के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई , जो हाइवे पर बेतरतीब रूप से खड़ी थी. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों ही वाहन को कब्जे में ले लिया है एवम आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें