तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगी लगाम
तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगी लगाम
एनएच 327 ई पर लगाये गये कैमरे, तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगी लगाम
हादसा होने पर कैमरों की मदद से तत्काल पहुंचायी जा सकेगी मदद
प्रतिनिधि, ठाकुरगंजकाफी खास है कैमरे
एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरे काफी खास है. ये आधे किलोमीटर दूर तक साफ देख सकते हैं. इसके लिए ट्रैफिक मॉनिटरिंग कैमरा सिस्टम लगाया गया है, जो आधे किलोमीटर तक साफ तस्वीर ले सकता है और रिकॉर्ड कर सकता है. इन कैमरों की मदद से अपराध होने पर अपराधियों को ट्रेस करने के लिए मदद मिलेगी. वही हाइवे पर ट्रैफिक की स्थिति और वहां होने वाले हादसों पर पुलिस का रिस्पांस टाइम कम होगा. घायलों को जल्द इलाज मिलेगा.
टोल प्लाजा पर होगा कंट्रोलइस बाबत एनएच का निर्माण कर रही जीआर इन्फ्रा के लाइनिंग मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आमतौर पर पांच किमी के दूरी पर कैमरा लगाया जा रहा है, लेकिन आबादी वाले इलाके पर भी यह कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन कैमरों को कंट्रोल टोल प्लाजा से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है