एसएसबी व एपीएफ जवानों ने की संयुक्त गश्त
.सीमा पर असामाजिक गतिविधि व तस्करी की रोकथाम को लेकर सोमवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की ई कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी के एसएसबी अधिकारी व जवानों ने पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की.
दिघलबैंक (किशनगंज).सीमा पर असामाजिक गतिविधि व तस्करी की रोकथाम को लेकर सोमवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की ई कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी के एसएसबी अधिकारी व जवानों ने पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की. दोनों देश के अधिकारियों ने भारत नेपाल बॉडर पिलर संख्या 141 से 143/03 तक करीब पांच किलोमीटर पैदल मार्च किया.साथ ही सीमा पर स्थित बॉडर पिलर की सुरक्षा एवं सीमा पर बढ़ रहे अतिक्रमण और सीमावर्ती क्षेत्र से होने वाले घुसपैठ को रोकने के लिए दोनों देश के अधिकारी ने पेट्रोलिंग किया.दोनों देश के अधिकारियो ने आपस में अपनी बेहतर तालमेल पर बल दिया. वहीं नेपाली एपीएफ के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से वह सीमा पर हर संभव सहयोग करने को तैयार है. इस पेट्रोलिंग का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट आयुष दाधीच ने की. इस पेट्रोलिंग में नेपाल के एपीएफ व एसएसबी के दर्जनों जवान शामिल थे.
एसएसबी व एपीएफ जवानों ने चलाया सफाई अभियान
दिघलबैंक .स्वच्छ भारत मिशन अभियान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की (जी) कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के अधिकारियों व जवानों ने नेपाली एपीएफ जवानों के मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों की सफाई की.एसएसबी के अधिकारी एवं जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थल पर जहां तहा बेतरीब तरीके से उगे खर पतवार व घास की छटनी की गई.वहीं खास कर सार्वजनिक स्थान पर लगे गंदगी की सफाई की गई. कचड़ा, पत्ता, पेपर को उठाकर डस्टबिन में रखा गया. (जी) कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर एल अहंजाओ सिंह ने बताया कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए घर के अलावा आसपास में सफाई रखना चाहिए. स्वच्छ रहने से कई प्रकार की बीमारियों से भी बचा जा सकता है.उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत और कई सार्वजनिक स्थलों की भी सफाई किया जायेगा और साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने के प्रति जागरूक भी किया गया. ज्ञात हो कि एसएसबी जवानों द्वारा सीमा सुरक्षा के अलावा लोकहित के लिए इस तरह के स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना समाज के लिए सराहनीय कदम है.इस कार्य में स्थानीय लोगों को भी बढ़-चढ़कर योगदान किया.जिससे एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकें.इस सफाई अभियान में स्थानीय महिला व बच्चों के साथ दर्जनों एसएसबी जवानों शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है