एसएसबी ने 2.55 करोड़ की ब्राउन शूगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एसएसबी ने 2.55 करोड़ की ब्राउन शूगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
किशनगंज: गलगलिया में एसएसबी 41वीं बटालियन के कदोमनीजोत ए कंपनी एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर घोषपुखुर-बागडोगरा हाईवे पर पांच सौ ग्राम ब्राउन शूगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है़ आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त ब्राउन शूगर के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को फांसी देवा थाना को सौंप दिया गया़ एसएसबी 41वीं बटालियन से मिली जानकारी के अनुसार घोषपुखुर-बागडोगरा नेशनल हाईवे से ब्राउन शूगर की खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिली. कदोमनीजोत ए कंपनी एसएसबी कैंप के इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय उपाध्याय के नेतृत्व में जवानों द्वारा घोषपुखुर के नजदीक डब्लूबी74एई 4774 एक बाइक को रोककर तलाशी ली गयी़ तलाशी के दौरान उसके पास से पांच पैकेट बरामद किये गये. तत्काल एसएसबी जवानों ने बरामद पैकेटों को जब्त कर लिया़ साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया़ जब्त पैकेट को जांच किये जाने पर उसमें शूगर बरामद हुआ़ जब्त पांचों पैकेट से करीब पांच सौ ग्राम ब्राउन शूगर बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त ब्राउन शूगर का अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ पचपन हजार आंका गया. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई पश्चात जब्त ब्राउन शूगर व गिरफ्तार व्यक्ति सपन कुमार सरकार को फांसी देवा थाना को सौंप दिया. थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है़