ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को एसएसबी ने किया गिरफ्तार
गलगलिया से सटे बिहार-बंगाल सीमा क्षेत्र से शनिवार कोभारी मात्रा में ब्राउनशुगर के साथ एक तस्कर को एसएसबी के 41 वीं वाहिनी रानीडांगा के जवानों व सिलीगुड़ी एनसीबी के द्वारा गिरफ्तार किया है.
गलगलिया.गलगलिया से सटे बिहार-बंगाल सीमा क्षेत्र से शनिवार कोभारी मात्रा में ब्राउनशुगर के साथ एक तस्कर को एसएसबी के 41 वीं वाहिनी रानीडांगा के जवानों व सिलीगुड़ी एनसीबी के द्वारा गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार-बंगाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी के 41 वीं बटालियन मुख्यालय रानीडांगा को और एनसीबी सिलिगुड़ी गुप्त सूचना मिली थी कि हीरोइन के साथ एक तस्कर बिहार ले जाने के फिराक में है.जिसकी सूचना मिलने पर एसएसबी ने नाकाबंदी तेज कर दी. उसके बाद एसएसबी के पानीटंकी कंपनी ई 41 वीं बटालियन की विशेष गश्ती दल के द्वारा एक आईएनटी आधारित ऑपरेशन चलाया गया जो भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से 92/ 8 बंगाल के बतासी रेलवे स्टेशन भारतीय सीमा के पास नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के क्रम दौरान एक युवक पर संदेह होने पर तलाशी के लिए रुकने को कहा गया तो उसने भागने का प्रयास किया जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. जहां उसकी तलाशी लगी गयी. तलाशी क्रम में युवक के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर मार्फिन मिला है .अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब करोड़ो रुपए आंकी गई है. एसएसबी ब्राउन शुगर की तस्करी करने वालों युवक व उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.417.1 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
जब्त किए गए उक्त ब्राउन शुगर की मात्रा करीब 417.1 ग्राम बताई जा रही है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. वही तस्कर ने पूछताछ के क्रम में अपनी पहचान जीतू बर्मन पिता जगदीश बर्मन के रूप में हुई है.जो बंगाल के दुलाल जोत थाना खोरीबारी के दार्जिलिंग जिले का रहने वाला हैं. जहां एसएसबी उक्त हीरोइन को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है एसएसबी मिली जानकारी के अनुसार बताया कि जप्त वस्तु का अभी तक परीक्षण नहीं किया गया है और मामला प्रक्रियाधीन है पूछताछ के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन को सुपुर्द किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है