Human Trafficking Awareness: सीमावर्ती इलाकों में मानव तस्करी पर एसएसबी की बड़ी चोट, जागरूकता अभियान से तस्करों की साज़िश होगी बेनकाब!
एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय टप्पूहाट,प्लस टू विद्यालय दोगिरजा में एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं शामिल हुये.
Human Trafficking Awareness: सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रहे हैं मानव तस्करी को रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय टप्पूहाट,प्लस टू विद्यालय दोगिरजा में एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं शामिल हुये. लोगों को संबोधित करते हुए एसएसबी इंस्पेक्टर एल अहंजाओं सिंह ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में मानव तस्करी इसलिए भी हावी हैं की इस क्षेत्र में लोगों को जागरूकता की भी कमी है.लोग उन तस्करों का मंसूबा समझ नहीं पाते. सिर्फ उनके तरफ से दी गई प्रलोभन में ही फंस जाते हैं.
Human Trafficking Awareness: तस्करों से कैसे बचा जाए?
तस्कर यहां के छोटे बच्चे- बच्चियों को लेकर बाहर चले जाते हैं जो शायद लौट कर कभी नहीं आते. और अगर कुछ रिकवर होते भी है, तो बाद में समाज उनहें अपनाने से इंकार कर देता है, परिवार वाले उन्हें अपने पास रखने से भी कतराते करते हैं. समाज परिवार अगर जागरूक हो जाएं तो वह मानव तस्करों के मंसूबों को समझ कर इस मानव तसकरी पर विराम लगा सकता है. किशनगंज जिले का भौगोलिक क्षेत्र ऐसा है कि यहां से दिन में 25 ट्रेन बहुत लंबी दूरी के लिए मिलती है.थोड़ी दूर पर बागडोगरा में हवाई खड्डा है.वहां से भी बाहर जाने के लिए ढेर सारे विकल्प है. शायद इस कारण भी किस क्षेत्र से मानव तस्करी वालों को दूसरी जगह जाने में बहुत मदद मिलती है.
जरूरत है हम लोगों को जागरूक होने की अगर समाज में घर परिवार में कोई ऐसे अनजाने व्यक्ति आ कर रह रहे हो और और किसी बच्चे को बेहतर नौकरी या फिर अच्छी जिंदगी, अच्छा शिक्षा का प्रलोभन देकर बाहर ले जाए तो उस व्यक्ति को तुरंत पकड़ें स्थानीय थाना,एसएसबी, चाहे एनजीओ को खबर करें.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, एसएसबी जवान शामिल थे.